अयोध्या: 26 युवाओं का एक जत्था श्रीनगर के लिए रवाना, लाल चौक पर फहराएंगे तिरंगा

0
25627

अयोध्या। जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद 370 (Article 370) हटने के बाद राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) गदगद है. अनुच्‍छेद 370 हटने के बाद पहली बार श्रीनगर (Srinagar) के लाल चौक (Lal Chowk) पर तिरंगा फहराया (Flag Hoisting) जाएगा. इस ध्वजारोहण में राम नगरी भी हिस्‍सा लेगी. अयोध्या से 26 युवाओं का एक जत्था श्रीनगर के लिए रवाना हुआ है. भाजपाइयों ने शहर के रिकाबगंज चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित कर सभी युवाओं को तिलक लगाकर रवाना किया गया. बीजेपी की महिला विंग ने भी युवाओं की कलाई पर राखी बांधकर श्रीनगर के लिए युवाओं को रवाना किया. यह सभी युवा 15 अगस्त (15 August) को श्रीनगर के लाल चौक के ध्वजारोहण में शामिल होंगे।

अयोध्या से 7, बिहार से 10, राजस्थान से चार सुल्तानपुर से तीन प्रतापगढ़ से दो व जम्मू कश्मीर के 9 युवा श्रीनगर के लाल चौक पर होने वाले ध्वजारोहण में शामिल होंगे. धारा 370 हटने के बाद यह पहली बार होगा जब जम्मू कश्मीर में तिरंगा सिर्फ फहराया जाएगा. इससे पहले जम्मू-कश्मीर का झंडा भी फहराया जाता था. उम्मीद की जा रही है कि 15 अगस्त को देश के गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर के लाल चौक में तिरंगा फहराएंगे. मोदी-शाह की जोड़ी ने साकार किया एक भारत का सपना युवा महाराणा सेना के अध्यक्ष दिनेश सिंह ने कहा कि अयोध्या से युवाओं का एक जत्था श्रीनगर के लाल चौक पर झंडा फहराने के लिए जा रहा है. 14 अगस्त को दल दिल्ली के इंडिया गेट पर झंडा फहराएगा. उसके बाद 15 अगस्त को लाल चौक पर झंडा फहराया जाएगा. अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि शहीद सैनिकों के सम्मान में अयोध्या व अन्य जगहों के युवा 15 अगस्त को लाल चौक पर झंडा फहराएंगे. उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुख़र्जी का सपना था एक झंडा, एक निशान और एक विधान. इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह की जोड़ी ने साकार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here