हमीरपुर

स्टार आफ राठ के लिए प्रतिभागियों ने किया बेहतर प्रदर्शन

हमीरपुर। राठ कस्बे के सिकंदरपुरा मुहल्ला स्थित
स्वर संगम डांस एंड म्यूजिक एकेडमी द्वारा स्टार आफ राठ प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया जिसके प्रथम चरण में कुल 130 छात्र-छात्राओंने प्रतिभाग कर
अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता मेंकस्बे के क्राइस्ट काॅन्वेंट
की छात्रा सेजल पुरवार, इंडस वैली की छात्रा चंद्रमणी एवंछोटेलाल एकेडमी
की छात्रा सृष्टि अग्रवाल ने बेहतर प्रस्तुति कर सभी को हैरत में डाल दिया।
संस्था के संचालक और कार्यक्रम के आयोजक
सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रतिभाग करने
वाले 130 प्रतियोगियों में 80 छात्र-छात्राओं का चयन प्रतियोगिता के
द्वितीय चरण के लिए किया गया है। प्रतियोगिता का द्वितीय चरण 13 दिसम्बर
आगमी रविवार को सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम के दौरान निर्णायक विवेक नगायच,
स्वीटी सिंह एवं तुलसी श्रीवास्तव ने बताया कि यहां आयोजित प्रतियोगिता
में कुछ प्रतिभागियों का प्रदर्शन बेहतर ही नहीं बल्कि बेहद हैरानी पैदा
करने वाला था कि आखिर इतनी बेहतर प्रतिभाऐं नगर में छुपी है और आगे बढ़ने का
अब तक इन्हें मौका नहीं मिल सका। स्टार आफ राठ के आयोजक सुमित श्रीवास्तव
ने बताया कि विजेता को अपने अन्य छात्र-छात्राओं की तरह 2016 में बड़े पर्दे
पर लाने का वह पूरा प्रयास करेंगें।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को
सम्पन्न कराने में छात्रा प्रियंका पुरवार का बहुत अहम योगदान रहा है और
उनकी मेहनत व संचालन से प्रथम चरण का समापन बेहतर ढंग से हो सका है।
उन्होंने बताया कि स्टार आफ राठ प्रतियोगिता का फाइनल 31 दिसम्बर को आयोजित
किया जायेगा।