यूपी। उन्नाव में हिंदुस्तान पेट्रोलियम के प्लांट में गुरुवार को जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद प्लांट में भगदड़ मच गई। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। वहीं लीकेज को रोकने की कोशिश की जरी है। फिलहाल, प्लांट में आवागमन को बंद कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि टैंक का वॉल्व लीक होने के बाद यह धमाका हुआ है। मौके पर मौजूद पुलिस ने एहतियात के तौर पर लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। वहीं फायरकर्मी हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं, हालांकि किसी के मरने की खबर नहीं है। वहीं घटना पर उन्नाव के डीएम ने कहा कि इस घटना में 3 से 4 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि एक शख्स की हालत गंभीर है, जिसे कानपुर अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए उन्नाव के डीएम ने कहा कि गैस लीक होने की वजह से एक टैंकर में आग लगी। जिसके बाद दो अन्य टैंकरों में भी आग लग गई। आग को फैलने से रोकने के लिए फिलहाल प्लांट को ठंडा करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हालात नियंत्रण में हैं।