IS के तीन आतंकी गिरफ्तार , 26 जनवरी को कर सकते थे हमला

0
797

दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएस के तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर Delhi -NCR समेत UP में आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है। तीनों आतंकियों को मुठभेड़ के बाद दिल्ली के वजीराबाद इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
आतंकी विदेशी हैंडलर के इशारे पर 26 जनवरी के आसपास आतंकी हमला करते। तमिलनाडु मोड्यूल के ये आतंकी ISIS से प्रभावित थे। ये नेपाल से भारत में आतंकी वारदात करने आए थे और उसकी तैयारी करने में लगे हुए थे। दिल्ली में इन्होंने किराए पर कमरा ले लिया था। आातंकी पाकिस्तान जाने की फिराक में भी थे।

स्पेशल सेल DCP प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि एक इनपुट मिला था कि तुमिलनाडु के अत्यधिक कट्टरपंथी छह लोगों का समूह, जिन्होंने हिंदू मुन्नानी नेता केपी सुरेश कुमार की हत्या की थी, वे सर्शत जमानत पर हैं और रहस्यमय परिस्थितियों में तमिलनाडु गायब हो गए हैं। ये लोग आतंकी संगठन ईसिस से प्रभावित है। तफ्तीश में पता लगा कि इनमें से तीन आतंकी ख्वाजा मुईदीन, सैयद अली नवाज और सैयद समद नेपाल से पूर्वी UP में घुसे हैं।

इनपुट्स को विकसित किया गया तो पता लगा कि विदेशी हैंडलर के इशारे पर कथित आतंकियों ने दिल्ली में अपना बेस बनाया है। पुलिस को नौ जनवरी को फिर सूचना मिली कि तीन आतंकियों ने दिल्ली में कमरा किराए पर ले लिया और उनके पास हथियार हैं।

स्पेशल सेल ACP ललित मोहन नेगी व ह्दयभूषण की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील राजैन, रविन्द्र जोशी व इंस्पेक्टर विनोद बडोला की टीम ने वजीराबाद पुल के पास घेराबंदी की। यहां मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीनों आतंकियों तमिलनाडु निवासी ख्वाजा मुईदीन (52), सैयद अली नवाज (32) असै अब्दुल समद उर्फ नूर (28) को ब़ृहस्पतिवार सुबह पकड़ लिया। दोनों तरफ से 14 राउंड गोलियां चली थीं। गोली किसी को लगी नहीं। आतंकियों के कब्जे से 9 एमएल की पिस्टल बरामद की गई है।

स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार ख्वाजा मुईदीन का आईएस से लिंक है। सभी छह लोग हिंदू नेता केपी सुरेश कुमार की हत्या के मामले में गिरफ्तार हुए थे। इन्होंने दूसरे हिंदू नेता एमआर गांधी पर जानलेवा हमला किया था। इसके बाद सशर्त जमानत पर बाहर थे। जेल से बाहर आने के बाद इसने अपने साथियों एके साथ तमिलनाडु में आईएसआईएस का मोड्यूल खड़ा करना शुरू किया। इसने धर्म परिवर्तन के लिए कुछ कैंप भी लगाए थदे। IS का मोड्यूल खड़ा करने के लिए बैठक भी कीं थीं। 26 जनवरी को आसपास से दिल्ली-NCR व यूपी में विदेशी हैंडलर के इशारे पर आतंकी वारदात करते थे। आतंकी वारदात करने के लिए ही ये नेपात से दिल्ली आए थे।
तमिलनाडु से नेपाल भाग गए थे
ख्वाजा मुईदीन सैयद अली नवाज, अब्दुल समद, अब्दुल शामीम तोफिक और जफर अली के साथ अपने इलाकों से भागे थे। इन्होंने दो ग्रुप बनाए। ख्वाजा मुईदीन सैयद अली नवाज और अब्दुल समद के साथ फर्जी कागजात से काठमांडू, नेपाल गए। नेपाल में बेस बनाने के बाद इन्होंने इंडो-नेपाल बॉर्डर से यूपी में प्रवेश किया और फिर भारत आ गए। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इनकी दिल्ली में मदद कौन कर रहा था। किसने इनको कमरा दिलवाया था।

ISIS मॉड्यूल का प्रसार कर रहे आतंकी को गुजरात एटीएस ने दबोचा
गुजरात ATS ने वडोदरा के गोरवा इलाके से जफर अली नाम के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। गुजरात ATS टीम के मुताबिक वह तमिलनाडु में वांटेड है। पिछले 10 से 12 दिनों से वह ISIS मॉड्यूल का प्रसार करने के लिए वडोदरा में डेरा डाले हुए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here