दिल्ली। दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। पंजाबी बाग में तेल के गोदाम में आग लगी है। जिसके बाद दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर आग को काबू में करने की कोशिश कर रही है।
पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक तेल के गोदाम में शनिवार शाम आग लग गई। अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर अग्निशमन की 22 गाड़ियों को भेजा गया है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।
वरिष्ठ अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, उन्हें घटना के बाबत शाम 4।57 बजे के करीब फोन आया। इसके मौके पर पहुंचे दमकल के कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश में लग गए।
दमकल के एक अधिकारी ने कहा, ‘पहले दमकल के 5 वाहनों को रवाना किया गया। इसके तुरंत बाद 17 और वाहनों को मौके पर भेजा गया।’ आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।