प्रत्यूषा बनर्जी की नौकरानी रेणू ने किये कई बड़े एहम खुलासे..पढ़े पूरी खबर

0
653

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी की मौत के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। फिलहाल शक की सुई उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह की तरफ ही है। उनके परिजनों, दोस्तों से लेकर साथी कलाकारों के अब तक के बयान से भी यही लग रहा है कि इस संबंध के कारण ही प्रत्यूषा को इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। हालांकि पुलिस जांच में लगी है और अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। खैर, इस बीच, प्रत्यूषा की नौकरानी ने भी कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिन पर एक पल को यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा।

वैसे तो प्रत्यूषा अमीर थी, लेकिन कई बार दवाओं और छोटी-मोटी जरूरतों के लिए अपनी नौकरानी से पैसे उधार मांगती थीं। जी हां, प्रत्यूषा की नौकरानी रेणु सिन्हा ने एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में इस बात का खुलासा किया है। उसने बताया, ‘प्रत्यूषा और उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के बीच रोज झगड़े होते थे। राहुल की वजह से प्रत्यूषा की मां को मुंबई छोड़कर जाना पड़ा था, तब वो कहकर गई थीं कि मैं उनकी बेटी पर नजर रखूं।’

रेणु ने आगे बताया, ‘प्रत्यूषा मुझे दीदी बुलाती थीं। राहुल के साथ विवाद के दौरान मैंने कई बार बीच-बचाव की सोची, लेकिन यह सोचकर पीछे हट गई कि कहीं यह उनकी निजी जिंदगी में दखल तो नहीं है? झगड़े के बाद जब राहुल फ्लैट से निकल जाता था, तब मैं प्रत्यूषा के पास जाती थी। उसे कई बार समझाया कि राहुल से संबंध खत्म कर दो, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकीं। उनका पासबुक और बैंक के अन्य दस्तावेज भी राहुल के पास ही थे। प्रत्यूषा की कुछ मजबूरी थी कि वह राहुल पर दबाव नहीं बना पाती थीं।’

इसके साथ ही रेणु ने बताया, ‘प्रत्यूषा जमशेदपुर जैसे छोटे शहर के मध्यमवर्गीय परिवार की बेटी थीं। उन्हें डर था कि राहुल से संबंध तोड़ा तो इसका असर उनके करियर पर पड़ सकता है और परिवार की बदनामी भी होगी। राहुल के कारण प्रत्यूषा डर-डर कर रहती थीं। राहुल की पूर्व गर्लफ्रेंड भी प्रत्यूषा को भला-बुरा सुनाती थी। प्रत्यूषा खुद पर पैसा खर्च नहीं कर पाती थीं। वह न बाहर जाकर खाना खा पाती थीं, न फिल्में देखती थीं।’

आपको बता दें कि प्रत्यूषा 1 अप्रैल को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर पंखे से लटकी पाई गई थीं। वहीं उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल फिलहाल अस्पताल मे हैं। डाक्टरों के मुताबिक, प्रत्यूषा के मौत की वजह से राहुल डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं। राहुल की हालत में सुधार होते ही उनकी गिरफ्तारी हो सकती है। राहुल पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। इस बीच उन्होंने जमानत के लिए याचिका भी दायर की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here