महोबा : घर से भागे प्रेमी युगल , थाने में दूल्हे ने भरी मांग

0
658

महोबा। यूपी के महोबा जिले का कबरई थाना इन दिनों चर्चा में है। यहां घर से भागे प्रेमी युगल को पुलिस ने बरामद किया तो दोनों एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़ गए। पुलिस ने दोनों परिवारों को समझा बुझाकर शादी के लिए राजी कर लिया। इसके बाद ढोल-नगाड़े की धुन पर बारात निकली और प्रेमी युगल ने थाना परिसर में एक दूसरे को वरमाला पहनाई। सैकड़ो लोग इस शादी के गवाह बने और उपहार में नकदी व अन्य सामान भेंट किया।
कबरई थाना इलाके के गांव लिलवाही निवासी चंद्रशेखर अनुरागी (22) बीला दक्षिण निवासी अपने ही एक रिश्तेदार की बेटी आरती को 22 दिसंबर को प्रेम-प्रसंग के चलते रजामंदी से भगाकर ले गया गया था। लड़की के पिता ने थाने में चंद्रशेखर के खिलाफ तहरीर दी।

प्रभारी निरीक्षक उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि, मंगलवार को फतेहपुर से युवक-युवती को बरामद किया गया। इसकी जानकारी दोनों परिवारों को दी गई। दोनों सजातीय थे और बालिग भी। दोनों शादी करना चाहते थे। इसलिए दोनों परिवारों को शादी के लिए राजी किया गया। सहमति पर थाने में दोनों की धूमधाम से बैंडबाजों के साथ बरात निकलवाकर जयमाला कार्यक्रम कराया गया और शादी की रस्में कराकर वर-वधू की शादी करा दी। प्रभारी निरीक्षक, नगर पंचायत अध्यक्ष मूलचंद्र कुशवाहा समेत अन्य लोगों ने वर-वधू को नकद राशि व उपहार दिए।

COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here