CM योगी ने लखनऊ, कानपुर व वाराणसी में कोरोना से विशेष सतर्कता बरतने को कहा

0
656

लखनऊ। CM योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी और सतर्कता अत्यन्त आवश्यक है। इसलिए इसमें ढिलाई न बरती जाए। राज्य में Corona संक्रमण की जांच की व्यवस्था लगातार सुदृढ़ की जा रही है, जिसके चलते आज तक प्रदेश में 1.25 करोड़ Covid-19 टेस्ट किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि 30 सितम्बर तक Corona test की संख्या 01 करोड़ थी। बीते 15 दिन में Corona test की संख्या में 25 लाख की बढ़ोत्तरी हुई है। जनपद लखनऊ, कानपुर नगर व वाराणसी में विशेष सतर्कता बरती जाए। CM ने गुरुवार को यहां लोक भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक में निर्देश दिए कि Corona निगरानी के लिए सर्विलांस सिस्टम को और मजबूत किया जाए। ICU Bed की संख्या बढ़ाई जाए। सभी अस्पतालों में दवाई व मेडिकल से जुड़ी अन्य आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सरप्लस में सुनिश्चित की जाए।

CM ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ के तहत अधिकाधिक लोगों को लाभ दिया जाए। उन्होंने नगर विकास विभाग को स्टेट लेवल बैंकिंग कमेटी (SLBC) आहूत करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को स्वरोजगार के लिए ऋण इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के मद्देनजर हर थाने में एक महिला हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। राज्य सरकार द्वारा लागू किया जा रहा ‘मिशन शक्ति’ अभियान शारदीय नवरात्रि से लेकर बासंतिक नवरात्रि तक निरन्तर चलाया जाएगा। राज्य सरकार के इस अभियान में पुलिस सहित अन्य विभागों का सहयोग अपेक्षित है। सरकार महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है।

नवरात्रि में इसके प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा के तरीकों के प्रति जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ‘मिशन शक्ति’ अभियान को अपने-अपने जनपदों में प्रभावी ढंग से लागू करें और इसकी मॉनिटरिंग भी करें। नोडल अधिकारी कार्यों की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि धान किसानों की सुविधा के लिए धान क्रय केन्द्र पूरी सक्रियता से कार्य करें। इन केन्द्रों में धान की नमी को नापने वाले यंत्र की व्यवस्था की जाए, ताकि किसानों को धान विक्रय करने में कोई दिक्कत न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here