गोरखपुर : बेटे ने पीट पीटकर अधेड़ मां को मार डाला

0
716

यूपी। गोरखपुर जिले में गुरुवार रात एक युवक ने अपनी मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जबकि भाई-बहन घायल हो गए। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी की मानसिक हालत ठीक नहीं है।

पिता हलवाई काम करते हैं, तीसरे नंबर का बेटा है आरोपी
यह मामला गीडा इलाके के जीतपुर पूर्वी गांव का है। गांव निवासी देवीलाल हलवाई का काम करते हैं। घर पर पत्नी जानकी देवी के अलावा छह बेटे और एक बेटी रहती है। तीसरे नंबर का बेटा शनि पांच साल से मानसिक रुप से बीमार है। उसे कमरे में रस्सी बांधकर रखा जाता है। उसके शरीर पर रस्सी के 16 गांठ के निशान हैं।

गुरुवार रात उसने किसी तरह खुद को छुड़ा लिया और गुस्से में आकर अपनी मां जानकी देवी (55 साल) की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। बीच-बचाव कराने में भाई ऋतिक व बहन इंद्र मोहिनी घायल हो गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

चल रही मामले की जांच
चौकी इंचार्ज नौसड़ दीपक सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपी बेटा मानसिक रूप से बीमार है। उसे हिरासत में लिया गया है। अन्य पहलुओं पर भी जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here