गोरखपुर। जिले की बरहज पुलिस के पास एक महिला ने अपनी बकरी चोरी होने की रिपोर्ट दज करायी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बकरी बरामद करने का निर्देश दिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
पुलिस के अनुसार बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम मोहाव निवासी बेचना देवी बकरी पाल रखी थीं। उनकी बकरी किसी ने चुरा लिया। वह थाने पर गई। वहां पर सुनवाई नहीं हुई तो वह न्याय के लिए शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंच गई।
एसपी के न होने पर वह अपनी फरियाद लेकर एएसपी शिष्य पाल के सामने पेश हुई और आंखों में आंसू लिए कहा कि साहब मेरी बकरी चोरी हो गई है। बरामद करा दीजिए। एएसपी ने उसे समझाया और बरहज पुलिस को निर्देश दिया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए बकरी को बरामद किया जाए।
एएसपी शिष्य पाल ने कहा कि मुकदमा दर्ज कर बकरी बरामद करने के साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी का भी निर्देश दिया गया है।