नौकरी के लिए दर-दर भटकने के बजाय कोई अपना उद्यम खड़ा करें युवा :आरके सिन्हा

0
699

बुलंदशहर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला इकाई के वार्षिकोत्सव और “संगत- पंगत” का विशाल आयोजन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार को किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य आरके सिन्हा ने भाग लिया। समारोह की अध्यक्षता प्रशान्त ज़ौहरी ने की और विशिष्ट अतिथि बरेली के नगर विधायक डॉ. अरुण सक्सेना थे।
इस मौके पर सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि समाज के सभी युवक-युवतियों को नौकरी की चाह में दर-दर भटकने के बजाय कोई न कोई छोटा ही सही, उद्यम खड़ा कर “नौकरी देने वालों“ की श्रेणी में खड़ा होना चाहिए। आज के नवयुवकों का तो यह सौभाग्य है कि मोदी सरकार के “इज ऑफ़ डुइंग बिज़नेस“ के संकल्प ने नव उद्यमियों की राह आसान कर दी है। मैंनें तो 1974 में उद्यम शुरू किया था, लेकिन 2002 तक बैंकों से कोई सुविधा नहीं मिल पाई थी।
उन्होंने कहा कि कोई भी काम छोटा ही शुरू होता है। आप अपनी मेहनत, दृढ़ संकल्प और जुझारूपन से ही उसे विशाल रूप दे सकते हैं। इस अवसर पर सांसद सिन्हा ने मेधावी छात्र-छात्राओं और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here