लखनऊ। यूपी के CM योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश के अन्य नेताओं ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर अपनी शुभकामनाएं दी हैं।CM ने अपने ट्वीट में कहा कि वैश्विक क्षितिज को भारतीय अध्यात्म एवं संस्कृति की सुगंध से सुवासित करने वाले युवा सन्यासी, भारतीय मेधा के अप्रतिम प्रतिमान, युवाओं के प्रेरणास्रोत, युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानंद जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन एवं देश के सभी युवाओं को “राष्ट्रीय युवा दिवस” की हार्दिक शुभकामनाएं।