लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में छह प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई। इस दौरान सबसे खास यह रहा कि विभिन्न विभागों, निगमों, आयोगों, परिषदों में नियुक्त उपाध्यक्ष को 10 हजार रुपए महीने आवासीय भत्ता देने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही अटल चिकित्सा विश्वविद्यालय के लिये 50 एकड़ जमीन को मंजूरी दी गई।
कैबिनेट में की बैठक में कई अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी। मुरादाबाद के कांठ तहसील में बस स्टेशन के लिये 1210 वर्ग मीटर जमीन निशुल्क दी जाएगी। करीब 10 करोड़ मूल्य की है। एक वर्ष में बस अड्डा बनेगा। 3।5 करोड़ में बस अड्डा बनेगा।
सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक सैयद अहमद हुसैन को भ्रस्टाचार के मामले में दोषी पाए जाने पर वापस मूल पद पर भेजे जाने को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।
पांचवें वित्त आयोग के सदस्य के नाम में परिवर्तन किया गया। सुरेश खन्ना, आशुतोष टण्डन, भूपेंद्र सिंह और मोती सिंह इसके सदस्य बनाए गए हैं। उप्र विधानसभा और विधान परिषद के सत्रावसान को मंजूरी प्रदान कर दी गई।