नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत का बीते शुक्रवार को तड़के दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर एक्सीडेंट हो गया. ऋषभ पंत उस समय बाल-बाल बच गए जब उनकी लक्जरी कार डिवाइडर से टकराने के बाद आग पकड़ ली. कार एक्सीडेंट में जान बचाने वाले हरियाणा रोडवेज के चालक और कंडक्टर को उत्तराखंड सरकार सम्मानित करेगी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि उनकी सरकार गणतंत्र दिवस पर हरियाणा रोडवेज के चालक सुशील कुमार और परिचालक परमजीत को सम्मानित करेगी.
सीएम पुष्कर सिंह धामी करेगें सम्मानित
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ड्राइवर और परिचालक ने अपनी जान जोखिम में डालकर ऋषभ पंत की जान बचायी. क्रिकेटर की कार उनकी आंखों के सामने कई बार लुढ़की. हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी क्षमता का परिचय दिया.
परिवहन निगम से पहले मिला सम्मान
हरियाणा राज्य परिवहन निगम ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले अपने एक चालक और परिचालक को पहले ही शुक्रवार को सम्मानित कर दिया है. हरियाणा राज्य परिवहन निगम के पानीपत डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप जांगड़ा ने बताया, उन्हें अपने कार्यालय में एक प्रशंसा पत्र और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया.
आंखो देखी…
हरियाणा परिवहन निगम के चालक सुशील कुमार ने पंत की कार को सड़क के डिवाइडर से टकराते हुए देखा, जिसके बाद वह अपने परिचालक के साथ रुके और मदद के लिए दौड़े.
ऋषभ की स्थिति में सुधार…
ऋषभ पंत की स्थिति में अब काफी सुधार है और डॉक्टरों ने अभी तय नहीं किया है कि उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करना है या नहीं. पंत के पारिवारिक मित्रों और अन्य ने अस्पताल में उनसे मुलाकात के बाद यह बात कही. पंत की मां सरोज पंत और लंदन से आई बहन साक्षी अस्पताल में उनके साथ हैं. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा , बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और अनुपम खेर ने यहां मैक्स अस्पताल में पंत से मुलाकात की.
दरअसल पंत अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए रूड़की जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि 25 वर्ष के पंत को सिर, पीठ और पैरों में चोट आई है, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. दुर्घटना उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सुबह करीब 5.30 बजे हुई.