सीतामढ़ी। संसार की समस्त लीलाओं के लीलाधर श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर श्री सीतामढ़ी गौशाला द्वारा विभिन्न कार्यकमों का आयोजन किया जायेगा। जब से गौशाला परिसर में स्थित मन्दिर में भगवान कृष्ण जब से विराजमान हुए तब से जन्माष्टमी के अवसर पर कार्यक्रम होते रहे हैं और गौशाला पर यशोदानन्दन की कृपा बनी हुई हैं। इस वर्ष आगामी शनिवार, 24 अगस्त को संध्या 07.30 बजे से अखिल भारत स्तरीय कोलकाता के संध्या डान्स ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भाव नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा बाल लीला, माखन चोरी, भक्त रास खान और भगवान, लड्डू गोपाल, मीरा एक प्रेम कथा आदि आकर्षक भाव नृत्य प्रस्तुत कर अतिथि कलाकार अपनी छाप छोड़ेंगे। वहीं जन्माष्टमी की अंतिम तैयारी में प्रमोद हिसारिया, राजीव कुमार गुड्डू, सजन हिसारिया, शिव कुमार प्रसाद, राजेश कुमार सुन्दरका, अरविन्द जालान, राजमंगल सिंह, डॉ० विजय सराफ, मिन्टू सुन्दरका, श्रवण अग्रवाल, जनार्दन भरतिया, पंकज गोयनका, विजय शर्मा समेत सभी गौ भक्त योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर सीतामढ़ी गौशाला ने सभी सीतामढ़ी वासियों से कान्हा के दर्शन कर आशीर्वाद लेने की बात कही।