Unlock-5 :15 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स

0
684

नई दिल्ली। Corona के बीच Unlock-5 की guidelines बुधवार को जारी कर दी गईं। त्योहारों के सीजन को देखते हुए सरकार ने Unlock-5 में छूट बढ़ा दी है। केंद्र ने 15 अक्टूबर से सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खोलने की मंजूरी दे दी है। खिलाड़ियों की tranning के लिए स्वीमिंग पूल भी खोले जा सकेंगे। इसके अलावा Entertainment park को खोलने की मंजूरी भी सरकार ने दी है।

Unlock-5 में क्या हैं रियायतें
मल्टीप्लेक्स, थिएटर और सिनेमा को कुल क्षमता के 50% सिटिंग कैपेसिटी के साथ खोला जाएघा। इसके लिए केंद्र SOP जारी करेगी।
स्कूल और कोचिंग संस्थानों को खोलने के लिए राज्य सरकारों को 15 अक्टूबर के बाद फैसला लेने की इजाजत होगी। लेकिन, इसके लिए परिवार की मंजूरी जरूरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here