चंडीगढ़/नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई रैलियां (PM Rally) रद्द कर दी गई हैं। बुधवार को प्रधानमंत्री पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने पहुंचे थे, लेकिन कुछ समय बाद रैली रद्द होने की ख़बर आई। इसके साथ ही 9 जनवरी को लखनऊ में भी एक रैली होनी थी जिसे रद्द कर दी गई है।
हालांकि फिरोजपुर रैली के रद्द होने के पीछे सुरक्षा कारणों को बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री का काफिला बठिंडा एयरपोर्ट से फिरोजपुर तक सड़क से गया। सड़क बंद होने की वजह से प्रधानमंत्री के काफिले को तकरीबन 15-20 तक इंतजार करना पड़ा। गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस बाबत जानकारी तलब की है। मोदी पंजाब के हुसैनीवाला से दिल्ली के लिए वापस लौट गए हैं।
फिरोजपुर में रैली ग्राउंड से केंद्रीय मंत्री मनसुुख मंडवीय ने कहा, ‘प्रधानमंत्री यहां आ रहे थे, उनकी बहुत इच्छा आपलोगों से मिलने की थी। बकौल मनसुख मांडवीय प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम को हम रद्ध नहीं कर रहे बल्कि इसे स्थगित कर रहे हैं।’
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चुक को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ट्वीट कर कहा, बेहद चिंताजनक बात यह है कि जहां तक पीएम की बात है तो यह घटना सुरक्षा में भी एक बड़ी चूक थी। प्रदर्शनकारियों को प्रधानमंत्री के रास्ते में जाने दिया गया जबकि पंजाब के सीएस और डीजीपी ने एसपीजी को आश्वासन दिया कि रास्ता साफ है
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा, यह दुखद है कि पंजाब के लिए हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं को शुरू करने के लिए पीएम का दौरा बाधित हो गया। लेकिन हम ऐसी घटिया मानसिकता को पंजाब की तरक्की में बाधा नहीं बनने देंगे और पंजाब के विकास के लिए प्रयास जारी रखेंगे।
गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से मांगा जवाब
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि प्रधानमंत्री आज सुबह बठिंडा पहुंचे और वहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था। लेकिन, बारिश और कम विजिविलिटी की वजह से पीएम मोदी ने मौसम साफ होने का 20 मिनट तक इंतजार किया। गृह मंत्रालय ने कहा है, ‘जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो तय किया गया कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, जिसमें 2 घंटे लगेंगे। पंजाब पुलिस के डीजीपी से सुरक्षा व्यवस्था संबंधी आवश्यक पुष्टि लेने के बाद वे सड़क मार्ग के जरिए आगे बढ़े। ‘
गृहमंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘हुसैनीवाला स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किलोमीटर पहले पीएम का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, वहां पर पाया गया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को ब्लॉक कर रखा था। पीएम मोदी फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट तक फंसे हुए थे। यह पीएम की सुरक्षा में बहुत बड़ी चुक थी।’
उधर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंजाब को एक बहुत बड़ी सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री यहां आने के लिए बहुत उत्सुक थे। वह पीजीआई के एक सब-सेंटर के शिलान्यास के सिलसिले में यहां पहुंचने वाले थे। इसके अलावा दो हाइवे और रेलवे का कुल मिलाकर 83,000 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास करने के लिए पीएम मोदी यहां पहुंचने वाले थे, लेकिन वह आज यहां पर नहीं पहुंच रहे हैं, इसलिए कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।
गृह मंत्रालय के मुताबिक पंजाब सरकार को प्रधानमंत्री का शेड्यूल और यात्रा प्लान काफी पहले अच्छी तरह से बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार, उन्हें लॉजिस्टिक्स, सुरक्षा के साथ-साथ एक आकस्मिक योजना तैयार रखना होता है।