काठमांडू। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके 69वें जन्मदिन की बधाई दी है। ओली ने तीन विभिन्न भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी और गुजराती में मोदी को बधाई दी।
ओली ने अंग्रेजी में दी गई बधाई में ट्विटर पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री ओली को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और सलामती की कामना करता हूं। हम आगे चलकर नेपाल-भारत संबंधों को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।’
सोशल मीडिया पर मोदी को बधाई देने वालों का तांता लगा है। ऐसे में प्रधानमंत्री से जुड़े सात अलग-अलग हैशटैग माइक्रोसॉफ्ट ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भारत के शीर्ष 10 रुझानों में शामिल हो गए हैं। मोदी रुझानों में सबसे ऊपर हैं।