अस्पताल में लगी भीषण आग, कोरोना पॉजिटिव 8 मरीज जिंदा जले

0
597

अहमदाबाद। नवरंगपुरा इलाके के कोविड अस्पताल में आग लगने से 8 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 5 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। आग अस्पताल के चौथी मंजिल पर लगी। पुलिस ने इस मामले में अस्पताल के ट्रस्टी भारत महंत और एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है।

एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि श्रेय हॉस्पिटल को सील कर दिया है। 41 मरीजों को सरदार वल्लभ भाई पटेल (SBP) अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों के शरीर 40 से 60 फीसदी झुलस गए थे, लेकिन सभी की मौत सांस में कार्बन मोनोऑक्साइड जाने के चलते हुई। अभी पोस्टमॉर्टम की फाइनल रिपोर्ट आना बाकी है, जिसके बाद ही मृतदेह ऑथारिटी को सौंपी जाएंगी।
पुलिस के मुताबिक, ‘श्रेय अस्पताल में आग तड़के 3:30 बजे ICU से शुरू हुई। इसके बाद दूसरे वार्ड में फैल गई।’ बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। इसमें कोविड के मरीजों के लिए 50 बेड हैं। हादसे के वक्त 40 से 45 मरीज भर्ती थे।
मोदी ने PM राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से मारे गए लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इसके अलावा, इस हादसे में जख्मी लोगों को 50 हजार की मदद दी जाएगी। उधर, मुख्यमंत्री रूपाणी ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं। इस जांच का नेतृत्व एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (Home department), संगीता सिंह करेंगी। मुख्यमंत्री ने तीन दिन में report देने को कहा है।

पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने लोगों को बाहर निकाला
चश्मदीदों के मुताबिक, पुलिस और फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। इनका कहना है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। उधर, मरीजों के परिजन का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन ने आग लगने की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड को देरी से दी।
इन लोगों की मौत हुई: आरिफ मंसूरी (42), नवनीत शाह (80), लीलाबेन शाह (72), नरेंद्र शाह (61), अरविंद भावसार (78), ज्योंति सिंधी (55), मनुभाई रामी (82) और आयशा तिरमीजी (51)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here