Home देश सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी मार गिराए

सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी मार गिराए

0
637

अनंतनाग। जिले के बिजबिहाड़ा के सिरहामा गांव में गुरुवार की शाम से जारी मुठभेड़ में आज शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया। माना जा रहा है कि अभी कुछ और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में है। उनकी धर-पकड़ के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। वहीं मुठभेड़ स्थल से बड़ी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुए हैं।
तलाशी अभियान बदला मुठभेड़ में
गुरुवार की शाम सूचना के आधार पर सिरहामा गांव में पुलिस, सेना की 03 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को देखते ही गोलीबारी शुरू कर दी। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार तड़के दो आतंकियों को मार गिराया।
तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी
सुरक्षाबलों का कहना है कि उन्हें इस क्षेत्र में तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना थी। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिसके लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here