अनूठी पहल: गरीब बच्चों की मदद के लिए विधायक प्रवीण पाठक ने बनाई विधायक स्टेशनरी बैंक

0
804

जन इंडिया पंकज पाराशर
भोपाल।
इन दिनों पहली बार चुनकर विधानसभा पहुंचे सौम्य व्यक्तित्व के धनी ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से विधायक प्रवीण पाठक ने एक नई पहल की शुरुआत की है। जिसके तहत उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उनके स्वागत के लिए फूल मालाओं का उपयोग नहीं करें उसके बदले स्टेशनरी की कोई वस्तु पेन पेन्सिल आदि प्रदान करें जिसे वे स्टेशनरी बैंक के माध्यम से गरीबों तक पहुंचा सकें। इस पहल को उन्होंने “विधायक स्टेशनरी बैंक” नाम दिया है। विधायक की इस पहल की अब चारों ओर चर्चा हो रही है। कांग्रेस विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि ”मैं प्रवीण पाठक आप सभी में से किसी का भाई हूँ तो किसी का बेटा, लेकिन एक समान रिश्ता मेरा पूरे ग्वालियर दक्षिण विधानसभा परिवार से है वो है आपका सेवक होने का, और इसी रिश्ते के नाते मैं आप सभी से एक निवेदन करने आया हूँ। आज के बाद आपका ये सेवक जब भी आपके बीच आएगा, किसी भी अवसर पर या किसी भी कार्यक्रम में आप मुझे न तो माला पहनायेंगे और न ही स्मृति चिन्न भेंट करेंगे, मेरे लिये आपका प्रेम सर्वाधिक कीमती है. लेकिन आप माला और स्मृति चिन्न के स्थान पर उत्नी ही स्टेशनरी (पेन , पेंसिल , रबर , कटर , स्केल में से कुछ भी ) भेंट कर दे। विधायक का मानना है कि माला का बाद में कोई उपयोग नहीं होता लेकिन आपके द्वारा दी गई यह सारी स्टेशनरी ग्वालियर दक्षिण विधानसभा के ज़रूरतमंद बच्चों के पास पहुँचाई जाएगी , जिससे उन्हें पढ़ते समय स्टेशनरी का अभाव महसूस न हो, इस पूरी व्यवस्था के लिए एक ” विधायक स्टेशनरी बैंक ” बनाया जा रहा है।
बता दे कि शिवराज सरकार में रहे स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री दीपक जोशी ने सबसे पहले इस पहल की शुरुआत की थी। जो गिफ्ट में सिर्फ किताब, कॉपी और पेन लेते हैं। जोशी ने अपने कार्यकाल के दौरान नेताओं और अन्य लोगों से करीब 11 लाख से अधिक कॉपी, किताबें और पेन गिफ्ट में ली और ये सिलसिला आज भी जारी है। वे इन गिफ्टों को सरकारी स्कूलों में उनकी जरुरत के हिसाब से बांट देते है।जोशी के बाद पाठक पहले कांग्रेस विधायक होंगें जिन्होंने यह पहल शुरु की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here