भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने जबलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि जबलपुर के एयरपोर्ट का नाम बदला जाएगा। सीएम ने बताया कि एयरपोर्ट को अब गोंडवाना की प्रमुख रानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाएगा।
सीएम मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान किया है, जबलपुर एयरपोर्ट जिसे वर्तमान में डुमना हवाई अड्डा कहा जाता है, उसी एयरपोर्ट का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर बदलने के लिए जल्द ही एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि जबलपुर के मदन महल क्षेत्र में एक फ्लाईओवर का नाम भी रानी दुर्गावती के नाम पर रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने जोड़ते हुए कहा, रानी दुर्गावती के जीवन, उनकी वीरता और सुशासन को देश-दुनिया के सामने लाने के लिए संगोष्ठियां आयोजित की जाएंगी। उनके जीवन की गाथाओं को पाठ्यक्रम में भी शामिल किया जाएगा।
 
            