हादसा : मकान में लगी भीषण आग, 3 बच्चों सहित 7 की मौत

0
996

ग्वालियर। जिले के रोशनी घर रोड स्थित तीन मंजिला मकान में सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लग गई। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चियां भी शामिल हैं। हादसा इंदरगंज चौराहे पर थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ। अब तक 11 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। घर में 25 से ज्यादा लोग रहते हैं।

दो बच्चियों के शव झुलसी हालत में मिले
घर में आग लगने के बाद दो बच्चियां शुभि और अभि, वहीं फंसी रह गईं। बाद में उनके झुलसे हुए शव बरामद किए गए। 10 साल के एक बच्चे का भी शव मिला। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी। घर में एक दुकान थी, जिसमें काफी oil paint रखा था। आग paint के संपर्क में आने के बाद इतनी तेजी से भड़की कि यहां रह रहे लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। इमारत से उठता धुआं करीब 3 किलोमीटर दूर से भी दिखाई दे रहा था।

प्रशासन ने तुरंत Army को बुलाया
आग बेकाबू होते देख ग्वालियर जिला प्रशासन ने आर्मी से मोर्चा संभालने को कहा। Army की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को वहां से रेस्क्यू किया। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां और ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गए। लोगों को जया आरोग्य hospital में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग घायल भी हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

बगल के मकान की दीवार तोड़कर घायल और शवों को निकाला
ग्वालियर एयरफोर्स की fire brigade की टीम ने आग पर फोम डालकर काबू पाया। शवों और घायलों को बगल के मकान की दीवार तोड़ने के बाद बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल काे अभी clean घोषित नहीं किया है। पूरे मकान में गैस भरी है। मौके पर oxygen सिलेंडर मंगाए हैं। इसके बाद अंदर जाकर एक बार फिर से तलाशी ली जाएगी।

अलग-अलग कमरे में मिले बच्चे
एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि जिस घर में आग लगी है। वह काफी बड़ा है। Fire brigade की team ने आग पर काबू पाने के बाद बच्चों के बारे में पूछा तो उन्हें ये नहीं पता था कि बच्चे किस कमरे में थे। बच्चे दो अलग-अलग कमरे में मिले। उनकी झुलसने और दम घुटने से मौत हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here