लखनऊ (छविनाथ यादव)। बंथरा थानाक्षेत्र में मंगलवार सुबह किसान का शव खेत में पड़ा मिला। सिर के पीछे हिस्से में चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
बंथरा थाना क्षेत्र स्थित गांव में रहने वाले ग्रामीणों ने खेत में एक किसान का शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। वहीं घटना की जानकारी पर भारी संख्या में ग्रामीण और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त 50 वर्षीय बाल गोविन्द में की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसान के सिर के पीछे हिस्से में भारी वस्तु से प्रहार कर निर्मम हत्या की गई है।
बंथरा थाना प्रभारी का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।