लखनऊ। लॉकडाउन के कारण उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन पढ़ाई शुरु कर दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दूरदर्शन के माध्यम से शैक्षिक गतिविधियों को और मजबूत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन का विद्यार्थियों की शिक्षा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पडऩे पाये। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना तथा गृह अवनीश अवस्थी ने रविवार को यहां बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के सभी छात्रों को घर में ही शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था कर दी गई है। ई-लर्निंग के लिए समय सारिणी भी तैयार हो गई है।
श्री अवस्थी ने बताया कि छात्रों को घर पर पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन पढ़ाई का काम प्रारम्भ कर दिया है। इसके लिए विभिन्न विषयों के ई-कंटेंट तैयार कर निरंतर अपलोड किया जा रहा है, जिन्हें विद्यार्थी घर पर ही आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा छात्रों के परीक्षा एवं शिक्षा संबंधी तनाव व अवसाद को दूर करने के लिए विश्वविद्यालयों ने छात्रों की ऑनलाइन काउंसिलिंग की भी व्यवस्था की है।
अपर मुख्य सचिव सूचना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, प्रमुख सचिव प्राविधिक शिक्षा के साथ ही प्रमुख सचिव व्यवसायिक शिक्षा को ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था मजबूत के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए अध्यापकों को प्रशिक्षित करने को भी कहा है। गौरतलब है कि कोरोना से निपटने के लिए इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है। मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला किया है। साथ ही प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद करने का निर्णय लिया गया है।