सैमसंग गैलेक्सी एम30एस भारत में अगले महीने होगा लांच

0
675

नयी दिल्ली। सैमसंग गैलेक्सी एम30एस स्मार्टफोन भारत में अगले महीने लांच हो जाएगा। इस फोन की कीमत 15,000 से 20,000 रुपये होगी। इस फोन में 6,000 एमएएच की विशाल बैटरी होगी जबकि 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी होगा। गैलेक्सी एम30एस अमेजन पर उपलब्ध होंगे। गैलेक्सी एम30एस में नया एक्सीनोस प्रोसेसर होगा, जोकि गैलेक्सी एम सीरीज में पहली बार लांच किया जा रहा है।

ये फोन भी होंगे लांच
इसके साथ ही कंपनी सैमसंग त्योहारी सीजन से पहले गैलेक्सी एम स्मार्टफोन के दो और वेरिएंट लांच करेगी। गैलेक्सी एम10एस जहां बड़े सुपर एमोलेड स्क्रीन, बेहतर कैमरा और बैटरी स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा। वहीं, गैलेक्सी एम30 के एक नए वेरिएंट को भी लांच किया जाएगा। एक न्यूज एजेंसी ने दावा किया है कि गैलेक्सी एम30एस को सितंबर महीने के मध्य में लॉन्च किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here