दलित रोहित वेमुला की मां और भाई ने छोड़ा हिंदू धर्म, अपनाया बौद्ध धर्म

0
663

मुंबई। डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की 125वीं जयंती पर रोहित वेमुला की मां राधिका और छोटे भाई राजा ने मुंबई के एक कार्यक्रम में बौद्ध धर्म अपना लिया है। बौद्ध सोसायटी ऑफ इंडिया ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें दोनों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दी गई। ‘जस्टिस फॉर वेमुला’ आंदोलन से जुड़े समर्थक भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे।

रोहित वेमुला के भाई ने कहा, ‘मेरा भाई बौद्ध बनना चाहता था। उसने ऐसा करने की कोशिश भी की लेकिन नहीं कर सका।’ राजा ने आगे कहा कि हमें भी बौद्ध धर्म और इसकी शिक्षा पसंद है और इसीलिए हमने इसे स्वीकार किया है।

इससे पहले, रोहित के भाई ने ये भी कहा था कि रोहित ने भले ही धर्म नहीं बदला था, लेकिन उसकी विचारधारा और झुकाव बौद्ध धर्म की तरफ था। उनका कहना है कि दलित होने की वजह से हिंदू समाज में उसे जिस तरह का भेदभाव झेलना पड़ा, वही उसकी खुदकुशी की वजह बना।

वेमुला ने इसी साल जनवरी के महीने में अपने हॉस्टल रूम में आत्महत्या कर ली थी। इस घटना ने देशभर में प्रदर्शनों की लंबी श्रृंखला की शुरुआत हुई थी। अब रोहित की मां और भाई के धर्म परिवर्तन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। रोहित की मां का धर्म परिवर्तन दादर के अंबेडकर भवन में किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here