LIVE: गरीब चैन से सो रहा है और अमीर नींद की गोलियां खरीद रहा है : पीएम मोदी

0
692

गाजीपुर। नरेंद्र मोदी ने सोमवार को यूपी के गाजीपुर में कहा है नोटबंदी के बाद कालेधन वाले परेशान हैं। गरीब चैन से सो रहा है और अमीर नींद की गोलियां खरीदने के लिए बाजार के चक्कर काट रहा है। मोदी ने कहा, ”गरीब मुझे बचपन में कड़ी चाय बनाने के लिए कहता था, क्योंकि लोगों को कड़ी चाय पसंद है। पर अमीर का मुंह उतर गया है। मैंने तो 500-1000 बंद किए, पर कांग्रेस चवन्नी बंद करने से आगे नहीं बढ़ पाई।” इससे पहले उन्‍होंने कोलकाता जाने वाली शब्दभेदी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना कि‍या।

क्या बोले पीएम मोदी…

– मोदी ने कहा, ”मैं उत्तर प्रदेश से 9वां प्रधानमंत्री हूं, वो रिपोर्ट डिब्बे में बंद थी, कुछ नहीं हुआ।”
– ”आज मैं 14 नवंबर जानबूझकर यहां आने के लिए डेट चुनी है। पंडित जी आपकी आत्मा जहां भी हो, 1962 में इन गरीब लोगों के लिए उनकी आशाओं को कागजों की फाइल में दबाकर आप चले गए।”
– ”भले आप चले गए, आप का दल भले ही मुझे गालियां देता हो। आपका दल, आपका परिवार मुझ पर झूठे आरोप लगाते हों। फिर भी पंडित जी आपके जन्मदिन पर ही मैं वो अधूरा काम पूरा करने की शुरुआत कर रहा हूं।”
– ”आपको ऐसी श्रद्धांजलि पहले किसी ने नहीं दी होगी जो यूपी का एक एमपी आपको दे रहा है। 62 में कहा गया था कि गंगा जी पर पुल बनाकर रेल की पटरी डाल दी जाए, ताकि यहां विकास के मौके मिलें।

– ”सरकारें आईं-गईं, नेता आए-गए, सभाओं में तालियां बटोरीं, वोट बटोरे। लेकिन मां गंगा को पार करने की व्यवस्था नहीं हुई।”
– ”मैं मनोज सिन्हा, सुरेश प्रभु और रेल विभाग का अभिनंदन करता हूं कि मुझे सरकार के कार्यक्रम मेें उसका शिलान्यास करने को मिला।”
– ”टीवी पर आपने देखा होगा कि काम शुरू हो गया। और ये काम समय सीमा में मैं पूरा करके रहूंगा।”
– मोदी बोले- ”धन की कमी हिंदुस्तान में नहीं है, लेकिन धन कहां पड़ा है, वो समस्या है।”
– जहां होना चाहिए वहां नहीं है, जहां नहीं होना चाहिए, वहां ढेर पड़े हैं। मैंने वादा किया था आपसे कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ूंगा। आपने मेरी बात को सुना था ना। आपने भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए पीएम बनाया ना।”
– ”आपने जो कहा वो मुझे करना चाहिए ना। अगर मैं 500-1000 की नोट बंद करता हूं तो आपने जो काम कहा है, वही कर रहा हूं ना।”
– ”देश को बताइये कि भ्रष्टाचार खत्म होना चाहिए, 500-1000 लूटकर बेईमानी करने वालों को खत्म होना चाहिए कि नहीं। इसके लिए आप कष्ट सहेंगे, तकलीफ झेलेंगे।”
– अगर आप देश के लिए ईमानदारी के लिए कष्ट झेलने को तैयार हैं तो मेरा दावा है कि अब हिंदुस्तान में भ्रष्टाचारियों के बचने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा। मैं जानता हूं कि आपको तकलीफ हो रही है।
– ”जो राजनीतिक दल परेशान हैं। उनको चिंता सता रही है, अब करें क्या। वो नोटों की मालाएं, ऐसी मालाएं लगती थीं कि सिर भी नहीं दिखता था।”
– ”एमपी में किसी सरकारी बाबू के बिस्तर के नीचे से तीन करोड़ रुपया निकला। ये गरीबों का पैसा है ना।”
– ”अब बताइये कि एक-एक घर में खोजने के लिए जाऊंगा तो कितने साल लगेंगे। एक घर में देखूंगा तो बाकी कहीं और छिपा देंगे। बेईमान लोग रास्ता खोज लेंगे।”
– ”मेरे पास एक ही रास्ता था कि एक साथ 1000-500 को कागज की गिनती में डाल दो। सब बराबर के हो गए।”
– ”इस फैसले के बाद गरीब-अमीर सब सामान्य हो गए।”
– ”सामान्य आदमी को जो तकलीफ हो रही है, उसकी मुझे बहुत पीड़ा है।”
– ”मैं रात-रात भर जागकर आपकी तकलीफ कम करने के लिए जितना हो सकता है, मुझसे वो करूंगा।”
– ”कुछ लोगों को तो जरा ज्यादा तकलीफ हो रही है। ये वो लोग नहीं हैं, ये कुछ ही लोग हैं। ये खुद तो मुस्कुराते हैं कि मोदी जी ने अच्छा किया फिर पीछे से करते हैं कि जाओ हो-हल्ला करो।”
मोदी ने और क्‍या कहा
-” भाजपा की परि‍वर्तन यात्रा को पहली बार संबोधि‍त करते उन्‍होंने कहा कि‍ गाजीपुर वीरों की धरती है।”
– ”ये वोट की ताकत है कि‍ कालाधन रखने वाले बाजार में चक्‍कर काट रहे हैं। नोटबंदी से कालेधन वाले नींद की गोलि‍यां खा रहे हैं।”
– ”आप जो प्‍यार दे रहे हैं, कड़ी धूप में तप रहे हैं, मैं इसे ब्‍याज सहि‍त लौटाऊंगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here