PM बनने के बाद मोदी की गुजरात में पहली रैली, मोदी ने सौराष्ट्र को दी ‘पानी’ की सौगात

0
597

 कच्छ में जवानों को कम पानी मिलता था, अब वहां खेती संभव है : नरेंद्र मोदी

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जामनगर में सिंचाई परियोजना के लिए सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण के पहले चरण का उद्घाटन किया। इस योजना से सौराष्ट्र के 116 छोटे बड़ें जलाशयों को भरा जाएगा। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से आने वाले कई सालों तक सौराष्ट्र में पानी की समस्या नहीं होगी। वहीं, पीएम मोदी आज एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी आज पहली बार गुजरात में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस परियोजना के जरिए 10 लाख 22 हजार एकड़ भूमि को खेती के लिए पानी मिलेगा। इस प्रोजेक्‍ट के तहत 1,126 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जाएगी, जिससे नर्मदा के पानी से सौराष्ट्र के 115 डैम को पाइपलाइन के जरिए पानी पहुंचाया जाएगा और अगले तीन साल के भीतर सिंचाई के लिए पानी उपलब्‍ध कराया जाएगा।

– प्रोजेक्ट को मोदी की महत्वाकांक्षी योजना माना जाता है।
– इनॉगरेशन प्रोग्राम में गुजरात के सीएम विजय रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी मौजूद रहे।
– फर्स्ट फेज में राजकोट, जामनगर और मोरबी के 10 डैम और रिजर्वायर को नर्मदा का पानी मिलेगा।
– पूरे प्रोजेक्ट में 115 डैम बनाए जाएंगे, ताकि सौराष्ट्र क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर किया जा सके।

– राजकोट के कलेक्टर विक्रांत पांडे के मुताबिक, ‘इससे तीन जिलों के 10 डैम में नर्मदा का पानी आएगा।’
– ‘इनॉगरेशन के बाद मोदी सणोसरा में रैली भी करेंगे। इसमें करीब 80 हजार लोगों के आने की संभावना है। एडमिनिस्ट्रेशन ने सारी तैयारियां कर ली हैं। पुलिस ने सिक्युरिटी को लेकर सख्त इंतजाम किए हैं।’
– ‘रैली के लिए जर्मन टेक्नोलॉजी से पंडाल लगाया है। फंक्शन में सीएम विजय रूपाणी के अलावा डिप्टी सीएम नितिन पटेल और कई मंत्री शामिल होंगे।’

– बीजेपी के कच्छ-सौराष्ट्र के स्पोक्सपर्सन और यात्राधाम विकास बोर्ड के चेयरमैन राजूभाई धुर्वे के मुताबिक, ‘ये शायद देश का पहला ऐसा प्रोजेक्ट होगा जो एलान के 4 साल में बनकर तैयार हो गया।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here