नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक रणभूमि के विधानसभा चुनाव में ‘कमल’ खिलने के आसार हैं। INDIA TV- AXIS MY INDIA के ओपिनियन पोल के मुताबिक साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बहुमत के करीब जाकर सरकार बना सकती है। ओपिनियन के मुताबिक उत्तर प्रदेश में दूसरे नंबर पर BSP रहेगी।
बहुमत के करीब बीजेपी
ओपिनियन पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है. बीजेपी को 170 से 183 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही बीजेपी बहुमत के करीब दिख रही है लेकिन बहुमत तक पहुंचती नहीं दिख रही. दूसरे स्थान पर बीएसपी आती दिख रही है. बीएसपी को 115 से 124 सीटें मिलती दिख रही है. यूपी में अभी सत्तारूढ़ सपा तीसरे स्थान पर खिसकती दिख रही है. उसे 94 से 103 सीटें मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 2 से 6 सीटें जाती हुईं दिख रही हैं.
CM पद पर पहली पसंद मायावती
सीएम कैंडिडेट के रूप में बीएसपी प्रमुख मायावती वोटरों की पहली पसंद हैं. 31 फीसदी लोग मायावती को सीएम पद पर देखना चाहते हैं. दूसरे नंबर पर अखिलेश यादव हैं. 27 फीसदी लोगों ने अखिलेश को बेहतर सीएम कैंडिडेट माना है. वहीं राजनाथ सिंह 18 फीसदी वोटों के साथ सीएम पद के लिए पसंद बने हैं. योगी आदित्यनाथ को 14 फीसदी लोगों ने बेहतर सीएम कैंडिडेट माना है. प्रियंका वाड्रा को 2 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. शीला दीक्षित को सीएम के रूप में केवल 1 फीसदी लोगों ने पसंद किया है. मुलायम सिंह को 1 फीसदी लोग सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. अन्य उम्मीदवारों के लिए 6 फीसदी लोगों ने अपना समर्थन जताया है.
इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया ने ये ओपिनियन पोल करवाया है। पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जंग बीजेपी और बसपा के बीच होगी। तीसरे नंबर पर कांग्रेस रहेगी। पोल के मुताबिक बीजेपी को सबसे ज्यादा 31 फीसदी मत यानि 170-183 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं 28 फीसदी वोट के साथ बहुजन समाज पार्टी रहेगी। वहीं समाजवादी पार्टी को 25 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है।
कांग्रेस का सूपड़ा साफ
इस ओपिनियन पोल की मानें तो कांग्रेस के लिए बेहद बुरी खबर है। पोल के मुताबिक कांग्रेस को महज 6 फीसदी वोट यानि कि 8 से 12 सीटें मिलने की संभावना है। यानि कि ऐसा हुआ तो राहुल गांधी फेल साबित होंगे। वहीं अन्य के खाते में दस फीसदी वोट यानि कि 2 से 6 सीटें जा सकती हैं।
बीजेपी बनेगी नंबर वन पार्टी
सर्वे में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनती नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक अभी तक उम्मीदवार का चयन न करना बीजेपी के लिए नुकसानदेह बना हुआ है।
माया फेवरेट और अखिलेश दूसरे नंबर पर लोगों की पसंद
वहीं बात अगर मुख्यमंत्री की पसंद की करें तो बसपा सुप्रीमो मायावती उत्तर प्रदेश के लोगों की पसंद में नंबर वन पर हैं। 31 फीसदी लोग मायावती को पसंद कर रहे हैं। वहीं सीएम के तौर पर दूसरे नंबर पर लोग 27 फीसदी के साथ अखिलेश को देखना चाहते हैं। राजनाथ सिंह को 18 फीसदी के साथ लोग तीसरे नंबर पर पसंद कर रहे हैं। वहीं शीला दीक्षित को महज एक फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं।
;