राज्यपाल से मिले ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ सलाहकार समिति के सदस्य, दी बधाई

0
716

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से आज ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ0 अम्मार रिज़वी एवं सदस्यों ने राजभवन में भेंट की तथा पुस्तक ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ के 11 भाषाओं मराठी, हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती, संस्कृत, सिंधी, अरबी, फारसी, जर्मन एवं असमिया भाषा तथा ब्रेल लिपि में हिन्दी, अंग्रेजी एवं मराठी 3 भाषाओं में प्रकाशित होने पर राज्यपाल को बधाई दी।
इस अवसर पर डॉ0 अम्मार रिज़वी सहित प्रो0 शारिब रूदौलवी, प्रो0 सुरेन्द्र प्रताप सिंह कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो0 माहरूख मिर्जा कुलपति ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती उर्दू, अरबी-फारसी विश्वविद्यालय, प्रो0 आरिफ अय्यूबी, डॉ0 हारून रिज़वी, प्रदीप कपूर, वकार रिज़वी संपादक अवधनामा गु्रप, तारिक कमर, डॉ0 अजय सिंह, अम्मार नगरामी व अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
राज्यपाल ने समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया। उन्होंने अध्यक्ष एवं सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। ‘चरैवेति!चरैवेति!!’ सलाहकार समिति के सहयोग से उर्दू, अरबी, फारसी एवं जर्मन संस्करण का अनुवाद एवं प्रकाशन हुआ था। उर्दू अनुवाद लखनऊ विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के प्रो0 अब्बास रज़ा नैय्यर, अरबी एवं फारसी अनुवाद लखनऊ विश्वविद्यालय के पर्सियन विभाग के डॉ0 आरिफ अय्यूबी तथा जर्मन अनुवाद यूनिवर्सिटी ऑफ बर्लिन के उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ0 आरिफ नकवी ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here