मायावती ने दलितों-वंचितों के विश्वास का किया है गबन : भाजपा

0
728

लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलित तथा पिछडे़ वर्ग के लोंगो की भावनाओं के साथ छल किया। उन्होंने दलितों व वंचितों और आम नागरिकों के अधिकार का दमन किया है और उनके विश्वास का गबन किया है। इसलिये उनके मुख से बाबा साहब अम्बेडकर जैसे महान व्यक्तित्व का नाम शोभा नहीं देता।
प्रवक्ता ने मायावती द्वारा गुजरात में पाठ्यपुस्तकों को लेकर अनर्गल आरोप को खारिज करते हुए कहा कि बाबा साहब के विचार सकारात्मक राजनीति एवं समाज को जोड़ने एवं वंचितों को सशक्त बनाने की प्रेरणा देते हैं। लेकिन मायावती नकारात्मक राजनीति ही करती आयी हैं और उनकी राजनीति का आधार ही समाज में वैमनस्य व अलगाववाद फैलाना रहा है। उनके इस गुमराह करने वाली राजनीति से दलितों, वंचितों व गरीबों का बड़ा नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकारों की नीतियां सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी होती हैं। बाबा साहब के सपनों को यदि कोई राजनीतिक दल साकार कर रहा है तो वह यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में भाजपा है। भाजपा की सरकार ने बाबा साहब से जुड़े स्थानों को पँचतीर्थ के रूप में विकसित किया, उनके जन्मस्थान को भव्य राष्ट्रीय स्मारक बनाया। देश में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्गों के सबसे अधिक विधायक व सांसद भाजपा के हैं। भाजपा ने दलितों, वंचितों, पिछड़ों व गरीबों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के साथ ही उनकी सामाजिक व राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित की है।
प्रवक्ता ने कहा कि मायावती ने दलित, पिछड़े की रट लगाकर कुर्सी हासिल की और सत्ता का दुरूपयोग अपने लिए और अपने परिवार के भाई-भतीजे के लिये भ्रष्टाचार करते हुये अकूत संपत्ति इकट्ठा करने के लिये की। मायावती ने दलितों, पिछड़ों, गरीबों को छला और कमजोर बनाया। इसलिये उन्हें अनर्गल और गुमराह करने वाले आरोप लगाने के बजाय केंद्र की मोदी की सरकार और राज्य की भाजपा सरकारों दलित, वंचित, पिछड़े और गरीबों के उत्थान के लिये किये जा रहे ऐतिहासिक कार्यो में सहयोग कर समाज की भलाई की दिशा में काम करना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here