ISC, ICSE Result 2017:10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित,मुस्कान और अनन्या रही टॉपर,देखें रिजल्ट

1
934

नई दिल्ली। काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) आईसीएसई और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है।  12वीं में कोलकाता की अनन्या ने आईएससी में 99.50% फीसदी अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। हाई स्कूल में मुस्कान ने 99.4 फीसदी और अश्विनी राव ने 99.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
स्टूडेंट्स काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट देखा जा सकता है। आईएससी के 12वीं क्लास के पास पर्सेंटेज में थोड़ी वृद्धि हुई है।  इस बार पास पर्सेंटेज 96.46%  है जो कि पिछले साल 96.47% था। रिजल्ट के जारी होते ही बोर्ड की वेबसाइट डाउन हो गई थी।

हेरिटेज स्कूल कोलकाता की छात्रा हैं अनन्या :

  • देश भर में आज ICSE और ISE बोर्ड के नतीजे घोषित हो चुके हैं.
  • जिसके तहत कोलकाता की अनन्या मैती ने इस परीक्षा में बाजी मार ली है.
  • बता दें कि उन्होंने 99.5 प्रतिशत लाकर देश में प्रथम स्थान हांसिल कर लिया है.
  • जिसके बाद अनन्या के पूरे परिवार में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है.
  • आपको बता दें कि अनन्या कोलकाता के हेरिटेज स्कूल की छात्रा हैं.
  • उनके परिवार के अनुसार वे शुरू से ही एक तीव्र बुद्धि वाला छात्रा हैं.
  • जिसके बाद उन्होंने इस परीक्षा में बाजी मार अपने परिवार का नाम रौशन किया है.
  • इसके अलावा राजधानी दिल्ली के शाश्वत सक्सेना ने राज्य में अपना नाम 98.6 प्रतिशत लाकर रौशन किया है.
  • शाश्वत राजधानी दिल्ली के सैंट मैरी स्कूल के छात्र हैं जो बेहद मेधावी रहे हैं.
  • उनके नतीजे आने के बाद से उनका परिवार बहुत खुश है.

10वीं की परीक्षा में दो छात्रों ने नाम किया रौशन :

  • इस बोर्ड के नतीजों के अनुसार आज 10वीं की परीक्षा के परिणाम भी घोषित हो चुके हैं.
  • जिसके तहत दो छात्रों ने 99.4 प्रतिशत लाकर देशभर में नाम रौशन किया है.
  • आपको बता दें कि इसमे से एक छात्र का नाम मुस्कान अब्दुल्लाह पठान है जो पुणे से हैं.
  • वही दूसरे छात्र का नाम आश्विन राव है जो बंगलुरु से ताल्लुख रखते हैं.
  • बता दें कि इन दोनों छात्रों के बीच में एक टाई हो गया है क्योकि दोनों की 99.4 प्रतिशत आये हैं.
  • बता दें कि हाल ही में CBSE के नतीजे भी घोषित हुए हैं जिसमे नॉएडा की रक्षा गोपाल ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं.

सभी स्कूलों को रिजल्ट भेज दिया गया है। स्कूल अपने करियर पोर्ट्ल से रिजल्ट एक्सेस कर सकते हैं। इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट www.cisce.org पर परिणाम आते ही देख सकते हैं।  दरअसल काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसमें 29 मई को रिजल्ट जारी किए जाने की बात कही गई थी।
आपको बता दें कि काउंसिल ऑफ इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) मुख्यत: तीन परीक्षाओं का आयोजन करता है, इसमें इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE), इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC), सर्टिफिकेट इन वोकेशनल एजुकेशन (CVE)
पिछले साल सीआईएससीई ने 10वीं और 12वीं के नतीजे 6 जून को जारी किए थे। उस समय आईसीएसई में 98.50 फीसदी स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की थी। वहीं, 96.46% छात्रों ने आईएससी की परीक्षा में पास हो सके थे। आईसीएसई 2016 में 91,172 लड़के एग्जाम में पास हुए थे। छात्राओं की संख्या के बारे में बात करें तो 74,885 ने परीक्षा पास की थी।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here