लखनऊ। राजधानी लखनऊ में रविवार को एक होटल में एक युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है.वहीं होटल के अंदर गैंगरेप की वारदात के बाद लखनऊ पुलिस में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला बंथरा इलाके का है.
बता दें, कि शनिवार देर रात डांस पार्टी में काम करने वाली युवती के साथ नामचीन कंपनी में काम करने वाले 8 लोगों ने गैंगरेप किया. युवती ने इसकी शिकायत पुलिस से की है. पुलिस युवती के बयान के आधार पर घटना की तफ्तीश में जुटी है. वहीं पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में लिया है.
वहीं पुलिसियां जांच में सामने आया है कि होटल के अंदर डांसपार्टी के नाम पर अय्याशी की महफिल सजती थी. जहां देर रात तक होटल के अंदर अश्लील गानों के डांस पर लोग थिरक थे. जहां पार्टी में शामिल कुछ लोगों ने डांस पार्टी में काम करने वाली युवती के साथ शराब के नशे में गैंगरेप किया.
वहीं पुलिस पर इस घटना को छुपाने का भी आरोप लग रहा है. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.