यूपी में एक करोड़ की अफीम के साथ पकड़ा गया तस्कर

0
585

फैजाबाद। आतंकवादी घटनाओं के मद्देनजर किये गये हाई अलर्ट के दौरान जीआरपी ने रेलवे स्टेशनाें व ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चला रहा हैं सुबह सियालदा से जम्मूतवी जा रही एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर पहुंची स्टेशन पर मौजूद जीआरपी उप निरीक्षक व आरक्षियों ने कम्पार्टमेंट के अन्दर तलाशी अभियान शुरू किया। ट्रेन के डिब्बे में यात्रा कर रहे एक संदिग्ध की जब रेलवे पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास एक किलो अफीम बरामद की गयी।
जीआरपी के उपनिरीक्षक विजय शर्मा ने बताया कि तस्कर के पास से बरामद अफीम की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रूपये आंकी गयी है। पकड़ा गया युवक विरेन्द्र कुमार पुत्र शीतल साहू निवासी ग्राम चौरे जनपद चतरा प्रांत झारखण्ड का मूल निवासी है। पूंछताछ के दौरान उसने बताया कि वह चतरा से अफीम बरेली पहुंचाने जा रहा था। जीआरपी पुलिस ने बरामद अफीम जप्त करते हुए तस्कर वीरेन्द्र को जेल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here