नई दिल्ली। उच्च सुरक्षा वाले रायसीना हिल्स के राजपथ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काफिला गुजरने के एक मिनट से भी कम समय पहले 20 वर्षीय महिला ने आज सुरक्षा घेरा तोड़ा और उनके रास्ते में एक गमला फेंक दिया।
महिला की पहचान उत्तर प्रदेश के साहिबाबाद निवासी नीना रावल के रूप में हुई है। पहले उसे हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने में पूछताछ की गई फिर उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया। घटना आज करीब दो बजकर दस मिनट पर हुई। मोदी का काफिला साउूथ ब्लॉक से निकलने ही वाला था, तभी घटना हुई और सुरक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए।
पुलिस उपायुक्त :नई दिल्ली: जतिन नरवाल ने बताया कि महिला उस भीड़ का हिस्सा थी, जिसे विजय चौक पर एक ओर फुटपाथ पर खड़े होने को कहा गया था। ताकि प्रधानमंत्री के काफिले के लिए रास्ता बनाया जा सके। जब पुलिस ने उसे और किनारे हटने के लिए कहा तो वह गुस्सा हो गई। उन्होंने बताया कि महिला की सुरक्षा बलों से कहासुनी हुई और उसने तीन अवरोधक गिरा दिऐ। जबतक पुलिस उसे रोकती वह दौड़ते हुए रायसीना हिल्स की ओर गई और सड़क पर एक गमला फेंक दिया।