तो इसलिए सनी लियोन ने किया मस्तीजादे में काम

0
775

बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन का कहना है कि फनी स्क्रिप्ट के कारण उन्होंने  मस्तीजादे में काम किया है। सनी लियोन की फिल्म ‘मस्तीकाादे 29 जनवरी को प्रदर्शित होने जा रही है। वह ‘मस्तीकाादे को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह इस फिल्म में न केवल वे कॉमेडी कर रही हैं बल्कि उनका डबल रोल भी है। उनका कहना है कि उन्होंने मिलाप कावेरी की यह फिल्म केवल इसीलिए साइन की क्योंकि स्क्रिप्ट सुपर फनी थी जिसे सुनते ही उन्होंने हां कह दिया। पहले यह स्क्रिप्ट उनके पति डेनियल वेबर ने सुनी थी और वे भी चाहते थे कि यह फिल्म सनी जरूर करें। फिल्म की शूटिंग भी हंसी-मजाक के चलते पूरी हुई। उन्होंने कहा कि सेट पर कभी भी बोझिल क्षण या बोरियत पास नहीं फटकी। सभी सेट पर रोजाना चुटकुले सुनाते, हंसी-मजाक करते और मस्ती-मस्ती में ही ‘मस्तीकाादे पूरी हो गयी। इस फिल्म में सनी लियोनी के अलावा तुषार कपूर और वीरदास ने भी काम किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here