चारबाग स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं

0
603

 लखनऊ । कोहरे के चलते ट्रेनों का संचालन काफी प्रभावित हो रहा है। इस समय कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट चल रही है। इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। यात्री घंटों ट्रेन के इन्तजार में स्टेशन पर गुजारने को मजबूर हैं। इसी कड़ाके की ठंड़ में ट्रेन का इंतजार करना यात्रियों को काफी कष्टदाई गुजर रहा है। पिछले दिनों रेलवे ने दावे किए थे कि इस साल कोहरे से निपटने के लिए सारी तैयारी कर ली हैं। इसके चलते इस बार ट्रेनें लेट नहीं होगी। रेलवे के दावा किया था कि आधुनिक प्रणाली का प्रयोग करके कोहरे को ट्रेन संचालन को प्रभावित होने से रोका जा सकेगा, लेकिन जैसे ही कोहरे ने अपना जोर दिखाया रेलवे के सारे दावे फेल हो रहे है। रेलवे ने पिछले दिनों रेल आधुनिकीकरण और बेहद सुविधा के नाम पर किराया बढ़ाया था। इससे यात्रियों में उम्मीद जगी थी कि किराया के बढऩे से सुविधाएं बढ़ेंगी लेकिन रेलवे हर साल की तरह इस साल साल भी कोहरे से लडऩे में नाकामयाब हो गया है। लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर यात्री घंटों लेट ट्रेन के इंतजार में बिताते हैं। ऐसी ठंड में स्टेशन पर रात गुजारना इनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है। स्टेशन पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं है। यहां तक प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के अनुरूप सीटें भी नहीं लगी है, जहां पर ये बैठ के रात गुजार सकें। सीटों के अभाव में यात्री ऐसी ठंड में जमीन पर रात गुजारने को मजबूर है। जिन यात्रियों को ट्रेन की सही जानकारी नहीं होती है, वे बिना तैयारी के स्टेशन पर आ जाते हैं। ऐसे ठंड़ में घंटों ट्रेन के इंतजार में बिताते हैं। स्टेशन पर इन्हें ठंड़ से बचाने के लिए भी कोई इंतजाम नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here