ट्रेन के शौचालय में जन्मी बच्ची पटरी के पास गिरी

0
605

 बरेली । ‘जाको राखे साईयां, मार सके ना कोई को चरितार्थ करते एक वाकए में बरेली जिले में ट्रेन के शौचालय में जन्मी एक बच्ची टॉयलेट सीट के पाइप के रास्ते पटरी के पास जा गिरी लेकिन उसे खरोंच तक नहीं आई। ट्रेन को रूकवाकर बच्ची को सुरक्षित उसकी मां को सौंप दिया गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि नेपाल के कंचनपुर निवासी पुष्पा टमटा (40) कल आंखों के इलाज के लिए बरेली आ रही थी। वह अकेली ही टनकपुर-बरेली पैसेंजर ट्रेन में सवार थी। ट्रेन जब बरेली के भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर रूकी तो पुष्पा को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि दर्द उठने पर पुष्पा बोगी स्थित शौचालय में चली गई, वहीं उसने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन वह बच्ची टॉयलेट सीट के पाइप के रास्ते नीचे पटरी के पास गिर गई। इसी बीच, ट्रेन चल पड़ी। नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनकर प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया जिसे सुनकर कुछ यात्रियों ने जंजीर खींचकर रेलगाड़ी को रूकवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here