सऊदी में मोदी का हुआ स्वागत, प्रधानमंत्री ने मजदूरों के साथ बैठकर खाया खाना

0
614

रियाद: तीन देशों की यात्रा पर निकले पीएम नरेंद्र मोदी अपने आखिरी पड़ाव में शनिवार को सऊदी अरब पहुंचे। मोदी अभी रियाद में टीसीएस के कर्मचारियों को एड्रेस कर रहे हैं। इससे पहले यहां उनका रियाद के गर्वनर प्रिंस फैजल बिन बांदर बिन अब्दुलअजीज ने स्वागत किया। इस दौरान मोदी ने L&T वर्कर्स को एड्रेस किया। उन्होंने मजदूरों के साथ बैठकर खाना भी खाया। इससे पहले मोदी वॉशिंगटन में न्यूक्लियर सिक्युरिटी समिट और बेल्जियम में भारत-ईयू समिट में हिस्सा ले चुके हैं।

 वर्कर्स से बोले मोदी, ‘हमेशा आपकी जेब में रहूंगा’

– मोदी ने L&T वर्कर्स से कहा, ‘आप नरेंद्र मोदी एप डाउनलोड कर लीजिए, मैं हमेशा आपकी जेब में रहूंगा।”
– “आपका पीएम आपकी जेब में रहे और आपको क्या चाहिए।”
– उन्होंने कहा, “मैं खाली रहता हूं, मुझे कोई काम वाम नहीं, अगर काम है तो देशवासियों का है, मेरा अपना कोई काम तो है नहीं।”
– इसके बाद पीएम ने यहां भारतीय मजदूरों के साथ बैठकर खाना खाया और उनसे काफी देर तक बातचीत की।
– मोदी ने भोज की फोटो ट्विटर पर शेयर की और लिखा, “इन कामगारों की जी-तोड़ मेहनत आने वाली पीढ़ियों को प्रभावित करेगी।”

भारतीयों के लिए हेल्पलाइन

– मोदी ने कहा, “हमने विदेश में रहने वाले भारतीयों के लिए कई नई सुविधाएं शुरू की हैं।”
– “अगर विदेश में कोई भारतीय संकट में है, तो उसे फौरन हेल्प मिलेगी।”
– “सऊदी अरब में बसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन शुरू की है।”

इंडियन इकोनॉमी का जिक्र

– भारत की आर्थिक स्थिति के बारे में बात करते हुए मोदी ने कहा कि देश विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
– उन्होंने कहा, “30 साल के अंतराल के बाद कोई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आई है।”
– “हमारी सरकार में एग्रीकल्चर, इंडस्ट्री और सर्विस सेक्टर भरोसे के साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

सऊदी दौरे पर नजर

– सऊदी अरब दुनिया का सबसे बड़ा ऑयल एक्सपोर्टर देश है। अरब देशों की जीडीपी में 25% कॉन्ट्रिब्यूशन सऊदी अरब का है।
– गल्फ को-ऑपरेशन काउन्सिल के देशों की कुल जीडीपी में 50% कॉन्ट्रिब्यूशन सऊदी अरब का है।
– हर साल दुनिया भर के लोग हज के लिए भी सऊदी अरब जाते हैं। करीब 1 लाख 34 हजार भारतीय हर साल हज के लिए जाते हैं।
– मोदी भारत से हज पर जाने वाले लोगों के लिए ज्यादा सहूलियतों की मांग कर सकते हैं।
– यह भारत का चौथा सबसे बड़ा ट्रेडिंग पार्टनर है।
– सऊदी अरब में भारत का एक्सपोर्ट 11 बिलियन डॉलर से ज्यादा है।
– भारत में सप्लाई होने वाले क्रूड का 20% हिस्सा सऊदी अरब से आता है।
– पिछले साल भारत ने सऊदी अरब से 21 बिलियन डॉलर का क्रूड खरीदा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here