राहूल के बाद अखिलेश का बुंदेलखंड दौरा आज, किसानों को सरकार से आस

0
585

लखनऊ : सीएम अखिलेश यादव आज बुंदेलखंड के
दौरे पर जाएंगे। वह ललितपुर और महोबा जिलों में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे। अखिलेश का दौरा इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि बीते दिनों राहुल गांधी बुंदेलखंड दौरे पर गए थे। उन्होंने वहां किसानों की अनदेखी का आरोप सपा सरकार पर लगाया था।

हमीरपुर-जोहलुपुर फोर लेन स्टेट हाइवे का लोकार्पण करेंगे।
– ये सड़क एशिया की सबसे जर्जर सड़कों में मानी जाती थी।
– हमीरपुर में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कन्या विद्याधन के चेक बांटेंगे।
– श्रमिकों को साइकिल बांटने का भी कार्यक्रम है।
– जन प्रतिनिधियों से मुलाकात भी करेंगे।
– जालौन में सोलर पीवी पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे।
– कालपी में जनसभा को संबोधित करेंगे।

राहुल ने किसानों की समस्या उठाई थी
– राहुल गांधी हाल ही में बुंदेलखंड के दौरे पर गए थे।
– कांग्रेस उपाध्यक्ष ने किसानों की समस्या उठाई थी।
– सपा सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया था।
– राहुल ने कहा था कि मनरेगा योजना इस क्षेत्र में ठीक से लागू नहीं की गई।
– योजना लागू न होने की वजह से इलाके के लोगों के पलायन की बात कही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here