अभिनेत्री सनी लियोन का एक इंटरवियू हाल ही में काफी चर्चा में रहा। इस इंटरव्यू में सनी लियोनी से उनके अतीत के बारे में काफी सवाल पूछे गए, जिनके सनी ने बड़ी समझ और बेबाकी से जवाब भी दिए। इसी इंटरव्यू में पत्रकार ने सनी से आमिर खान के साथ काम करने को लेकर भी सवाल पूछा था। अब जो खबर आई है वह और भी ज्यादा इंट्रस्टिंग है। अंग्रेजी अखबार के मुताबिक आमिर खान ने सनी के साथ मुलाकात की और उनके साथ लंच भी किया। जिसके जवाब में सनी ने कहा था कि वे जरूर आमिर के साथ काम करना चाहेंगी। लेकिन शायद आमिर उनके साथ काम ना करें। इसके बाद अभिनेता आमिर खाने ट्वीट कर कहा था उन्हें सनी के साथ काम करने में कोई परहेज नहीं है। आमिर ने सनी लियोनी का इंटरव्यू करने वाले पत्रकार की आलोचना भी की थी। दरअसल, आमिर खान अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में दिल्ली में थे। यहीं उन्हें पता चला कि सनी और उनके हसबैंड डेनियल वीबर भी यहीं मौजूद हैंतो आमिर ने दोनों को लंच पर इनवाइट किया। इसके बाद आमिर ने दोनों से देर बातें भी की।