करार का उल्लंघन कर रहा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण : अखिलेश

0
630

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण :एएआई: पर मेरठ, मुरादाबाद और फैजाबाद की नागर विमानन परियोजनाओं पर काम नहीं करके करार की शर्तों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए केन्द्र से इस सिलसिले में मदद का अनुरोध किया है।
 राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू को लिखे गए एक पत्र में कहा कि केन्द्र सरकार के अधीन एएआई ने वर्ष 2013 में राज्य सरकार के सामने एक कार्य योजना रखी थी जिसमें प्रदेश में मौजूद हवाई अड्डों के विकास के साथ-साथ नए हवाई अड्डे स्थापित करने की परियोजनाएं भी शामिल थी। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के क्र्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार से मुफ्त जमीन उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई थी। इस पर राज्य सरकार मेरठ ्र मुरादाबाद एवं फैजाबाद की राजकीय हवाई पट्टियों को नागरिक हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने के लिए प्राधिकरण को देने और उनके आवश्यक विकास के लिए अतिरिक्त भूमि नि:शुल्क उपलव्ध कराने के लिए सहमत हुई थी।

 मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि आगरा  इलाहाबाद  कानपुर नगर और बरेली स्थित भारतीय वायुसेना के हवाई अड्डे पर भी नए सिविल इन्क्लेव की स्थापना के लिए भी राज्य सरकार ने जमीन देने पर रजामंदी जाहिर कर दी थी। इन सातों परियोजनाओं के लिए राज्य सरकार एवं भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के बीच अलग-अलग सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर हुए थे।
 अखिलेश ने पत्र में आरोप लगाया कि प्राधिकरण इन समझौतों का पालन नही कर रहा है। उसने आगरा  इलाहाबाद  कानपुर नगर एवं बरेली की परियोजनाओं पर तो काम करने की बात कही है लेकिन मेरठ  मुरादाबाद और फैजाबाद की परियोजनाओं के लिए यह कहते हुए मना कर दिया कि वे परियोजनाएं आर्थिक रूप से नुकसानदेह साबित होगी। नागर विमानन मंत्रालय से अनुमोदन मिलने के बाद ही प्राधिकरण इन परियोजनाओं के विकास की कार्यवाही करेगा।
 अखिलेश ने पत्र में कहा कि इन योजनाओं पर इतनी अधिक पैरवी होने के बाद ऐसा मत व्यक्त किया जाना ना तो स्वीकार्य और ना ही उचित है। यह करार की शर्तो का उल्लंघन भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here