शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों में पथराव, तनाव

0
567

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के जहानाबाद थानाक्षेत्र में आज मकर संक्रान्ति के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के लोग आमने सामने आ गए। पथराव और तोडफोड हुई, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस महानिरीक्षक :कानून व्यवस्था: ए सतीश गणेश ने यहां संवाददाताओं से कहा, ”फतेहपुर के जहानाबाद कस्बे में हर साल की तरह आज भी मकर संक्रान्ति के मौके पर शोभायात्रा निकाली गई। मगर जब यात्रा काजीपुरा कसौटा मोहल्ले में पहुंची तो दो समुदायों के बीच नारेबाजी शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि देखते ही देखते दूसरे समुदाय के लोग भी बडी संख्या में एकत्र हो गए और दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया। इससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। गणेश ने बताया कि दो तीन दुकानों और वाहनों में तोडफोड भी हुई है। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर हालांकि काबू पा लिया है। मगर तनाव को देखते हुए एहतियातन एक कंपनी आरएएफ और पांच कंपनी पीएसी रवाना कर दी गई है। गणेश ने बताया कि संबंधित इलाहाबाद जोन के पुलिस महानिरीक्षक सहित पडोसी जिलों हमीरपुर, कौशाम्बी और कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी मौके पर बुला लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here