ट्रेन में दंपति से दुव्र्यवहार के आरोपी जदयू विधायक निलंबित

0
593
 पटना। राजधानी एक्सप्रेस के अंदर एक दंपति से दुव्र्यवहार करने वाले विधायक सरफराज आलम को जद यू ने आज पार्टी से निलंबित कर दिया। पार्टी ने कहा कि उनका व्यवहार ”अनुचित था।
 पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ हुई बैठक के बाद कहा, ”आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले कुमार ने आज आलम मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि कोई भी कानून से उूपर नहीं है। कुमार ने कहा था, ”चाहे सांसद हों या विधायक कानून से बड़ा कोई भी नहीं है। पुलिस के पास कानून तोडऩे वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है। राजद सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के पुत्र और अररिया जिले के जोकीहाट से तीसरी बार विधायक आलम को पुलिस ने आज जीआरपी पटना के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन किया है जहां उन्हें घटना के संबंध में बयान दर्ज कराना है। शिकायत के मुताबिक घटना 17 जनवरी की है जब आलम ने रेलगाड़ी में दंपति से कथित तौर पर दुव्र्यवहार किया। अगले दिन जीआरपी पटना में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here