भारतीय जैव तकनीकी क्षेत्र का महान क्षण जीका वायरस का मेड-इन-इंडिया टीका

0
655

 नई दिल्ली। भारत में खतरनाक जीका वायरस के संक्रमण का कोई मामला भले ही सामने नहीं आया है लेकिन यह दुनिया का ऐसा पहला देश जरूर बन गया है, जो अमेरिकी महाद्वीपों में भयावह सपना बन चुके वायरस के खिलाफ एक नहीं बल्कि दो-दो टीकों के परीक्षण के लिए तैयार है।
 जीका से निपटने के लिए भारत की यह उपलब्धि पूरे टीके का रूप ले पाती है या नहीं, यह तो बाद में ही पता चलेगा लेकिन यह पहली बार हुआ है कि कोई भारतीय कंपनी पश्चिमी देशों की दवा कंपनियों को उनके ही खेल में हराने के लिए फुर्तीली, तीव्र और दूरदर्शी साबित हुई है। अब हमें यह देखने के लिए इंतजार करना होगा कि पेटेंट की लड़ाई कैसे लड़ी जाती है क्योंकि इस समय गेंद पूरी तरह भारत के पाले में नजर आ रही है। ‘भारत का जीका जैव तकनीकी क्षणÓ संयोग से उसी समय आया है, जबकि देश जैव तकनीक विभाग की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस विभाग की स्थापना वर्ष 1986 में तकनीक प्रेमी दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नेतृत्व में की गई थी। उस समय का सपेरों, हाथियों और ‘हिंदू विकास दरÓ वाला देश अब नवोन्मेष का केंद्र बन चुका है। मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रूप में देश को एक बार फिर तकनीकी रूप से दक्ष और विज्ञान प्रेमी नेता मिला है, जिन्होंने ‘मेक इन इंडियाÓ और ‘स्टार्ट अप इंडियाÓ जैसी बड़ी चुनौतियां पेश की हैं। जीका वायरस टीके को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड ने विकसित किया है। भारतीय कंपनी द्वारा इस टीके का विकास प्रधानमंत्री के नारे के बिल्कुल अनुरूप है क्योंकि यह वास्तव में भारतीयों द्वारा निर्मित ‘मेड इन इंडियाÓ उत्पाद है और इसका पेटेंट भी भारतीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here