खगड़िया। स्थानीय भाकपा कार्यालय में रविवार को बिहार महिला समाज की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राधा देवी ने की। उन्होंने कहा कि महिला समाज द्वारा सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को मजबूत किया जाएगा। जबकि, 10 जनवरी को महिला समाज का जिला सम्मेलन सीपीआई कार्यालय में होगी। इस दौरान सीपीआई के पूर्व महासचिव प्रसिद्ध ट्रेड यूनियन नेता एबी बर्द्धन के आकस्मिक निधन पर शोक प्रकट किया गया। साथ ही श्रद्धांजलि सभा की गई। वक्ताओं ने उनके निधन को पार्टी के लिये अपूर्णीय क्षति बताया है। इस अवसर पर सीपीआई राज्य कार्यकारिणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह, जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह, सहायक जिला मंत्री पुनीत मुखिया, मनोज सदा, रमेश चंद्र चौधरी आदि मौजूद थे। दूसरी ओर सीपीआई के जिला मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार को योगेन्द्र भवन में सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सीपीआई के पूर्व महासचिव प्रसिद्ध मजदूर नेता एबी बर्धन के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा हुई।