आर्थिक संकट के बीच भारत तेजी से विकास करने वाला एकमात्र देश : मोदी

0
608

 नई दिल्ली ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं को सिरे से खारिज करते हुए आज कहा कि जब दुनिया वित्तीय संकट से गुजर रही है, भारत एकमात्र देश है जो तीव्र गति से प्रगति कर रहा है और इसका कारण उनकी सरकार की नीतियां हैं।
 मोदी ने कहा, ”विश्वबैंक, आईएमएफ :अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष:, हर कोई यह कह रहा है…। दुनिया आर्थिक संकट से गुजर रही है, सिर्फ भारत ही है जो इसमें भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। यह एक अनूठी स्थिति है जबकि पूरी दुनिया फिसल रही है और भारत आगे बढ़ रहा है।
 उन्होंने कहा, ”दुनिया भर में लोग कह रहे हैं कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।
 मोदी ने यहां महान समाज सुधारक दयानंद सरस्वती की जयंती पर आयोजित समारोह में यह बात कही।
 प्रधानमंत्री ने यह बात उसी दिन कही जब कांग्रेस ने कहा है कि वह 23 फरवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र में अर्थव्यवस्था की स्थिति पर श्वेत पत्र लाने की मांग करेगी।
 पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा राज्यसभा में पार्टी के उपनेता आनंद शर्मा ने पीटीआई भाषा से कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री के बड़े-बड़े दावों को देखते हुए अर्थव्यवस्था पर श्वेत पत्र लाने की मांग करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here