इटावा लायन सफारी में एक और शेरनी की मौत, मुख्य वन संरक्षक हटाए गए

0
678

 लखनऊ। इटावा लायन सफारी में शेरनी की मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने के लिए प्रमुख वन संरक्षक को तत्काल हटाने का निर्देश दिया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने कहा, ”मुख्यमंत्री ने प्रमुख वन संरक्षक :वन्य जीव: एस के उपाध्याय को आज तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। कर्तव्य पालन में उदासीनता और शिथिल पर्यवेक्षण के चलते उपाध्याय के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इटावा लायन सफारी में शेरनी की मौत की घटना सहित राज्य के वन अभयारण्यों के रखरखाव में लापरवाही तथा कुछ पक्षी विहारों के जल के अभाव में सूख जाने पर मुख्यमंत्री ने गंभीर रूख अपनाया है। प्रवक्ता ने कहा कि उक्त घटनाओं की जांच के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी वी एन गर्ग की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय समिति बनाई गई है। यह कमेटी छानबीन कर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की पहचान करेगी ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
 दस दिन पूर्व ही दो शेरनी और एक शेर गुजरात से इटावा लायन सफारी लाए गए थे। मृतक शेरनी का नाम तपस्या था। सफारी में आने के बाद से ही अस्वस्थ चल रही थी। आज तड़के उसने दम तोड़ दिया। डाक्टरों की टीम ने तपस्या का इलाज किया लेकिन उसे बचाने में सफल नहीं हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here