मुंबई. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच से पहले शमी नेट सेशन के दौरान बॉलिंग करते हुए जख्मी हो गए। उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी है। इसी वजह से वे मैच नहीं खेल पाए थे। बरिंदर सिंह को आखिरी समय में आखिरी 11 खिलाड़ियों में शामिल किया गया। अब दौरे के लिए उनकी जगह भुवनेश्वर को टीम में शामिल किया गया है। शमी को अपनी चोट से उबरने के लिए 4 से 6 सप्ताह के रेस्ट की सलाह दी गई है।
क्यों है भारत के लिए बड़ा झटका…
– शमी ने आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया दौरा ही किया था। वहीं उन्हें चोट आई।
– उन्होंने वर्ल्ड कप में 17 विकेट लिए थे और दूसरे सबसे सफल बॉलर रहे थे।
– टी-20 वर्ल्ड कप-2016 में शमी के रहने से टीम इंडिया को काफी सपोर्ट मिलता।
– उनके चोटिल होने की वजह से फॉस्ट बॉलिंग में भारत के लिए ऑप्शंस कम हो गए हैं।
फास्ट बॉलिंग में हैं ये ऑप्शंस
– भुवनेश्वर कुमार
– इशांत शर्मा
– उमेश यादव
– रिषि धवन
– बरिंदर शरण
– इशांत शर्मा
– उमेश यादव
– रिषि धवन
– बरिंदर शरण
घुटने की करवाई थी सर्जरी
– 2015 के विश्व कप में शानदार बॉलिंग करने वाले शमी अभी टीम से बाहर ही थे।
– उन्होंने अपने घुटनों की सर्जरी करवाने के लगभग एक साल बाद वे वापस टीम में आए थे।
– शमी ने वापसी के बाद भारत में कुछ घरेलू मैच खेले थे और हैदराबाद के खिलाफ 3/18 की शानदार बॉलिंग भी की थी।













